
कानपुर, चतुर्भुज व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारियों द्वारा होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजित किया गया जिसमें रंग गुलाल हंसी टिटौली गुजिया मिष्ठान पापड़ ठंडाई का रसपान किया गया कार्यक्रम में एमएलसी सलिल विश्नोई, विधायक अमिताभ बाजपेई,भाजपा नेता सुरेश अवस्थी,उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता किराना मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश बाजपेई पार्षद शिवम दीक्षित, अमित गुप्ता आदर्श गुप्ता कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन के पंकज अरोड़ा कानपुर महानगर सर्राफा के महामंत्री अशोक बाजपेई आदि भारी संख्या में गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए नयागंज बाजार में जिनका स्वागत चतुर्भुज व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा महामंत्री अनुराग दुबे कोषाध्यक्ष कृष्णा पखिर मंत्री विपिन वर्मा ने किया!