मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने की संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की जांच

कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा डीएचएस की बैठक में सीएमओ को संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के क्रियान्यवन की जमीनी हकीकत जांचने तथा कार्य में रुचि नहीं लेने वाली आशा, एएनएम को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वृहद जांच अभियान संचालित किया।
डीएम द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.हरिदत्त नेमी ने अपराह्न 2:50 बजे गीता नगर स्थित डीटीसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम और दस्तक अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।
निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि छोटा लखनपुर की रजनी शुक्ला, भीमनगर की रंजना दीक्षित व स्वराज नगर की शोभा खरवार अभियान में लापरवाह पाई गई हैं। इन क्षेत्रों में न भ्रमण किया जा रहा है, न लोगों को जानकारी दी जा रही है।
सीएमओ ने निर्देश दिए कि संबंधित आशाओं को सचेत किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे रोज भ्रमण कर जरूरी जानकारी लोगों को दें। कार्य में शिथिलता पर कार्रवाई की संस्तुति सहित रिपोर्ट कार्यालय में भेजी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: किसी से संबंध नहीं बिगाड़ेगा भारत, मोदी सबको लेकर चलेंगे साथ, US के साथ ही Russia से दोस्ती रहेगी बरकरार, India-Canada रिश्तों में भी आया सुधार | Trump के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर भड़के पूर्व PM देवगौड़ा, जमकर सुनाई खरी-खोटी, कहा- सबक सिखा सकते हैं भारत के छोटे व्यापारी-किसान | उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी | उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव नौ सितंबर को होगा : निर्वाचन आयोग | संस्कृत को भारत में घर-घर तक पहुंचाने, संचार का माध्यम बनाने की आवश्यकता : आरएसएस प्रमुख भागवत
Advertisement ×