विधायक के कमिशन वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कानपुर। भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के 10 प्रतिशत कमीशन लेने के कबूलनामे के विरोध में किदवई नगर विधानसभा के जूही क्षेत्र में कांग्रेसजनों ने अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में गांधी टोपी पहन के रामधुन गाते हुए जनता के बीच टूटी सड़कों के पास हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए कहा कि यदि आप विधायक के बयान को भ्रष्टाचार मानते हैं, यदि आप विधायक द्वारा कमिशन लेने को किदवई नगर में विकास ठप्प पड़े रहने और टूटी गढ्ढे सड़कों का कारण मानते हैं और यदि आप विधायक से 8 वर्ष का कमिशन जो लगभग 4 करोड़ रुपया होता है, वो राजकोष में वापिस चाहते हैं तो हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा बनें, जिस पर क्षेत्रीय लोगों ने भारी तादाद में हस्ताक्षर किया।
कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि यह कानपुर के लाखों लोग, प्रदेश के करोड़ों लोग,देश के अरबों लोग के लिए शर्मनाक है कि एक विधायक खुलेआम कह रहे हैं कि मैं 10 प्रतिशत कमिशन लेता हूं।हज़ारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सेना के वीर शहीदों, शहीद पुलिस कर्मियों की शहादत का यह अपमान है जो देश को ईमानदार संसदीय सरकार देना चाहते हैं।
अध्यक्ष पवन गुप्ता, अतीक अहमद, प्रतिभा अटल पाल, दीपक त्रिवेदी बल्ली, सीता अग्निहोत्री, पूजा भारद्वाज, रौशनी चौधरी, अजय प्रकाश तिवारी, अनुराग गुप्ता, कमला कांत तिवारी, राज सागर, राजेश पांडे, विनय बाजपई, हिमांशु अवस्थी, पंकज मिश्रा, अशफाक अहमद, मुश्ताक सोलंकी, आनंद शर्मा, लखन गुप्ता, विकास सोनकर, पदम मोहन मिश्रा, राकेश साहू, धर्मेंद्र चौहान, मो नईम, संदीप शुक्ला, सुनील साहु, राम शंकर राय, उपेन्द्र यादव, मो आरिफ सिद्दीकी, रहबर अली, उमाशंकर तिवारी, जावेद उस्मानी, मुकेश कन्नौजिया, दिनेश चौधरी, अजय त्रिपाठी, नागेंद्र यादव, अरुण कुमार, अजीत कुमार, इजहारुल अंसारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
Trump के लिए Nobel Committee से भिड़ गए पुतिन, कहा- US प्रेसिडेंट ने शांति के लिए क्या कुछ नहीं किया | उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 160 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी | दंगा हो जाएगा...SIR पर ममता की सीधी चेतावनी, चुनाव आयोग को धमकाने पर भड़की बीजेपी | शुभेंदु अधिकारी, पवन सिंह समेत BJP नेताओं को मिली VIP सुरक्षा, खुफिया रिपोर्टों में जान को खतरा बताया गया
Advertisement ×