- 8 अक्टूबर को गुजैनी पुलिस ने किया था हाथापाई व अभद्रता
कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार के साथ गुजैनी पुलिस द्वारा ने हांथा पाई, अभद्रता करने के खिलाफ पुलिस आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन ए.डी.सी.पी. अतुल कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव ईको गार्डेन लखनऊ में आयोजित बैठक में शामिल होने से रोकने का प्रयास किया था। वीरेन्द्र कुमार कि पुलिस से भिड़ंत हो गई थी इसके बावजूद वीरेन्द्र कुमार पुलिस से पीछा छुड़ा कर महागठबंधन कि बैठक में शामिल होने लखनऊ चले गए थे। इस घटना से देश भर के दिव्यांग संगठनों ने रोष व्याप्त किया है और 13 अक्टूबर को हर जिले में प्रदेश व्यापी आवाहन पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
दिव्यांग महागठबंधन कानपुर नगर ईकाई के अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कि मांग कि गयी। राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस को पहले वीरेन्द्र कुमार को लिखित सूचना देनी चाहिए उसके बाद आगे कि कार्यवाही करनी चाहिए। लेकिन गुजैनी पुलिस मनमाने तरीके से वीरेन्द्र कुमार को हर 15 दिन 20 दिन में घर में रोक देती है। पुलिस न कारण बताती है और न ही कोई आदेश दिखाती है। ये सरासर अन्याय है पुलिस 6 अक्टूबर से वीरेन्द्र कुमार के पीछे लगी थी और कारण नहीं बता रही थी। अल्पना कुमारी ने कहा कि घटना मेरे सामने कि है पुलिस वीरेन्द्र कुमार को रोकने में अक्रामक हो गयी थी। हम अपने नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आनन्द तिवारी ने कहा कि हम पुलिस के रवैया से क्षुब्द है। यही हालात रहे तो पूरे देश के दिव्यांग सड़कों पर उतरेंगे।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी, प्रदेश प्रवक्ता आनन्द तिवारी , अरविंद सिंह, वैभव दिक्षित, धर्मेंद्र, गुड्डी दीक्षित, गोमती वर्मा, सोनी, सरला , राम जानकी, पूजा, शंकर लाल, अशोक सरकार आदि शामिल थे।