जिलाधिकारी ने तालीमुल इस्लाम गर्ल्स स्कूल में किया टीडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

  • 226 स्कूलों में 7 हज़ार किशोरों को मिलेगा सुरक्षा कवच
कानपुर। बेकनगंज स्थित तालीमुल इस्लाम गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विशेष टीडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान मुख्य रूप से 10 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के किशोरों को लक्षित कर रहा है, जो अब तक नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए थे। पूरे अगस्त माह तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत जनपद के 226 विद्यालयों में लगभग 7,000 बच्चों को टेटनस और डिप्थीरिया से सुरक्षा देने वाला टीडी टीका लगाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें इस टीके के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेटनस और डिप्थीरिया दोनों ही बेहद गंभीर और जानलेवा बीमारियाँ हैं, जिनसे बचाव का सबसे कारगर तरीका समय पर टीकाकरण है। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह टीका 10 और 16 वर्ष की उम्र में बूस्टर के रूप में दिया जाता है, ताकि पूर्व में मिले डीपीटी टीकों की प्रभावशीलता को बनाए रखा जा सके।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए सघन मॉनिटरिंग करें।
डीएम ने कहा कि हर बच्चा हमारा उत्तरदायित्व है, और उन्हें रोगों से बचाव का यह कवच देना प्रशासन की प्राथमिकता है। डॉ यू 0बी 0 सिंह एसीएमओ/डॉ राजेश्वर सिंह अर्बन नियमित टीकाकरण अधिकारी; हुदा जहरा  Program Officer JSI , यूनिसेफ से फ़ाज़ैल; नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नैला अंसारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
खालिस्तान पर PM मोदी का ब्रिटेन को कड़ा संदेश, लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए जगह नहीं | विकास की नई राह! गडकरी बोले- 2027 तक ठोस कचरे से होगा सड़क निर्माण, बदलेगा भारत | कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत, एक अन्य लापता | किन-किन देशों में भेजी गई कफ सिरप, 22 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत से पूछा
Advertisement ×