भारत सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कुछ कफ सिरप के उपयोग पर रोक लगा दी है. सरकार ने दवा निर्माताओं को निर्देश दिया है कि वे इन सिरप की पैकिंग, लेबल पर स्पष्ट रूप से यह चेतावनी लिखें कि यह दवा चार साल से कम उम्र के बच्चों को न दी जाए.
सरकार ने जो दवाएं बैन कि वह आमतौर पर सर्दी, खांसी और एलर्जी की दवाओं में इस्तेमाल होती हैं. क्लोरफेनिरामाइन एक एंटीहिस्टामिन है जो एलर्जी के लक्षणों को कम करता है, जबकि फिनाइलफ्राइन एक डीकन्जेस्टेंट है जो नाक की सूजन को कम करता है.
क्लोरफेनिरामाइन मेलिएट और फिनाइलफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड कंपाउंड वाले दवाओं को छोटे बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक बताया है. इससे कोमा, मिर्गी, यहां तक जान जाने का खतरा भी हो सकता है.
सरकार के इस फैसले का असर एस्कोरिल फ्लू ड्रॉप, एलेक्स (ग्लेनमार्क), टी-मिनिक (हेलियन), और मैक्सट्रा (जुवेंटस हेल्थकेयर) जैसी पॉपुलर दवाओं पर पड़ा है. इन सभी ब्रांड्स को अब अपने लेबल पर चेतावनी लिखनी होगी कि यह दवा 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है.