अफवाह या भ्रामक सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे न फैलाएं : पुलिस उपायुक्त दक्षिण

कानपुर। मोहर्रम के अवसर पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण  दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा पर्व के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। पुलिस उपायुक्त द्वारा नौबस्ता थाना क्षेत्र मछरिया-बसंत विहार-यशोदा नगर से कर्बला नौबस्ता तक निकलने वाले जुलूस मार्ग का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की ड्यूटियों की समीक्षा की एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। मौके पर एसीपी नौबस्ता मौजूद रहे।
पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने व समन्वय बेहतर रखने हेतु ताजियादारों से सहयोग की अपील की।
⁠पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे संवेदनशील स्थलों पर नियमित गश्त करते हुए हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें एवं असामाजिक तत्वों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
स्थानीय नागरिकों एवं धार्मिक आयोजकों से भी आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे न फैलाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
पुलिस उपायुक्त द्वारा जुलूस मार्ग पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए यह सुनिश्चित किया कि सम्पूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×