
- सभी दिव्यांगजन को मिले वोट डालने का अधिकार
कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने कानपुर नगर में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 26468 बताने पर 18 मार्च को अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। जिस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी शिकायत प्रकोष्ठ को राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी की शिकायत का निराकरण कराने के निर्देश दिया है |राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया है कि दिव्यांगजनो को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश हो रही है। सभी दिव्यांगजन को वोट डालने का अधिकार नही मिला तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा। ज्ञात हो कि 2011 की जनगणना में दिव्यांगजन की संख्या 116292 दर्ज है जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने 26468 दिव्यांगजन को मतदाता घोषित किया है। ये दिव्यांगजन को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी से वंचित करने की साजिश है। इस सम्बन्ध में आज एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे चुनाव का बहिष्कार, वोटर लिस्ट फूंकने का निर्णय लिया गया।
आज कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, धीरेन्द्र केशरवानी, आशीष कुमार, वीरेन्द्र अवस्थी, अनिल श्रीवास्तव आदि शामिल थे।