उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर अराजकता फैलाने वालों की रूह कांप जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर बेटी की सुरक्षा पर हाथ डालने का प्रयास किया तो ऐसा सोचने वाले भी नरक में जाएंगे।
सीएम योगी ने कहा कि ‘गजवा-ए-हिंद’ हिंदुस्तान की धरती पर कभी नहीं होगा। अगर कोई इसकी कल्पना भी करेगा तो उसका सपना देखना भी जहन्नुम में जाने का टिकट होगा।
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल हैं, वो कान खोलकर सुन लें। देर सवेर उनका भी हाल छांगुर जैसा होगा। उन्होंने कहा कि जलालुद्दीन ने अपना उपनाम छांगुर बाबा रख लिया था, ताकि हिंदू समाज के लोग भ्रम में रहे। पापी कितना भी अपना पाप छुपाने की कोशिश करे, उसके पाप का घड़ा भरना ही भरना है, जो धरती माता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
सीएम योगी ने कहा, “एक तरफ विकास अथाह गति से हो रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ तत्व ऐसे भी हैं जो विकास में रोड़ा अटका रहे हैं। वो कहीं न कहीं विकास में रुकावटें पैदा करते हैं। वो त्योहारों के दौरान व्यवधान पैदा करना चाहते हैं, अराजकता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। मैं उन्हें यहां चेतावनी देता हूं कि अगर आप विकास में बाधा बनेंगे, व्यवधान और अराजकता के जरिए विकास योजनाओं में बाधा डालेंगे, तो ये मानकर चलें कि यही विकास सबसे पहले आपके विनाश का कारण बनेगा। अगर किसी ने त्योहारों और उत्सवों के दौरान व्यवधान डालने की कोशिश की, तो उसे इस व्यवधान की कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसे उसकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।”
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। अब वे नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए, हम जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा तैयार हैं। उन्हें वैसे ही पीटा जाएगा जैसे बरेली में पीटा गया था।”
सीएम योगी ने कहा, “इन मूर्खों को यह भी नहीं पता कि आस्था के प्रतीकों का सम्मान किया जाता है, प्यार नहीं। आस्था कोई चौराहे पर दिखाने की चीज नहीं है; यह जमीर का मामला है। कुछ लोग छोटे-छोटे बच्चों को “आई लव मुहम्मद” के पोस्टर देकर समाज में अराजकता फैला रहे हैं। उन्हें यह भी एहसास नहीं कि उनकी अपनी जिंदगी तो बर्बाद हो ही चुकी है, लेकिन वे इन बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। लेकिन सरकार इस तरह की अराजकता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसे पहले ही बता दिया जाएगा कि हम बिना पूछे उसे नर्क का टिकट दे देंगे। यह अराजकता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।”