खेरेपति बाबा मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा

कानपुर। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता द्वारा थाना फीलखाना क्षेत्र अंतर्गत  खेरेपति बाबा मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा इंतज़ाम बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। मंदिर परिसर व आस-पास संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को सुव्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने हेतु बैरिकेडिंग, प्रवेश/निकास मार्ग एवं लाइन मैनेजमेंट दुरुस्त किया जाए। मंदिर व प्रमुख मार्गों पर CCTV कैमरों की निगरानी सक्रिय रखी जाए। शांति एवं सौहार्द सुनिश्चित करने हेतु धर्मगुरुओं, मंदिर प्रबंधन समिति एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर आपसी संवाद व सहयोग के माध्यम से पर्व के दौरान शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। ⁠मौक़े पर प्रभारी निरीक्षक फीलखाना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
'रात के 12.30 बजे लड़की बाहर कैसे निकली?', गैंगरेप पर ममता बनर्जी का गैरजिम्मेदाराना बयान, कहा- किसी लड़की को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए | Taliban का 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा, Pakistan ने जवाबी कार्रवाई से इनकार किया | स्वामी रामभद्राचार्य के विरुद्ध चल रहे वीडियो को 48 घंटे में हटाएं : उच्च न्यायालयर | ट्रंप की 100 प्रतिशत शुल्क की धमकी के बावजूद पीछे नहीं हटेगा चीन
Advertisement ×