कानपुर। दीपावली के हर्षोल्लासपूर्ण उत्सव को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से मनाने के उद्देश्य से कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा पटाखा विक्रेताओं को लाइसेन्स जारी करने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत सभी पटाखा विक्रेताओं को लाइसेन्स वितरण से पूर्व आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराने हेतु एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
गोष्ठी 23 सितम्बर, मंगलवार को अपराह्न 5:00 बजे पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में सयुंक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। गोष्ठी का उद्देश्य पटाखा विक्रेताओं को लाइसेन्स प्राप्त करने की प्रक्रिया, नियम एवं सुरक्षा मानकों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। इसके साथ ही विक्रेताओं को यह भी बताया जाएगा कि किन नियमों का पालन करना आवश्यक है और किस प्रकार से वे दीपावली के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
गोष्ठी में कानपुर नगर के सभी पटाखा लाइसेन्स आवेदक उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त, कमिश्नरेट के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को भी समय पर उपस्थित रहकर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।