कानपुर। राष्ट्रीय पॉलिटेक्निक कानपुर में महिला कल्याण समिति द्वारा “साइबर क्राइम और साइबर लॉ” विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर मेघना बाजपेई ने छात्राओं को साइबर अपराध और इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र आनंद के कुशल निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष अर्चना भारतीय सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं ने साइबर सुरक्षा और कानूनी जागरूकता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और उपयोगी जानकारियां प्राप्त कीं। यह आयोजन छात्राओं को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने और साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया गया।