कानपुर। समाजवादी युवजन सभा ने अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी के नेतृत्व में बर्रा से कर्रही की तरफ जाने वाली जर्जर सड़क के लिए धरना दिया और कमल को गड्ढो में प्रवाहित किया और कहा ये कैसी स्मार्टसिटी है जो गड्ढायुक्त है, नालियां बह रही हैं, स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। इसी सड़क पर लाखों लोग रोज निकलते हैं और सैकड़ो रोज गिरकर चुटहिल होते हैं। गृहकर कई गुना बढ़ा दिया गया है। जब नगर निगम टैक्स ले रहा तो सुविधा के नाम शून्य क्यों है?कानपुर में पार्षद, महापौर, सांसद, विधायक भाजपा के हैं लेकिन विकास के नाम पर शून्य हैं।
मौके पर एक्सईएन ने टीम भेजकर काम कराने का आश्वासन दिया तब इंस्पेक्टर बर्रा रविन्द्र श्रीवास्तव ने आकर नगर निगम अधिकारियों से बातकर धरना खत्म करने की बात कही। जिसके बाद नगर आयुक्त के नाम का ज्ञापन इंस्पेक्टर बर्रा रविन्द्र श्रीवास्तव को देकर खत्म किया गया। जिसके कुछ देर बाद ही प्रशासनिक अधिकारी आकर काम कराने लगे।
अजय श्रीवास्तव, मुकेश दीक्षित, सत्यम पांडेय, रोहित राजपूत, के.के.मिश्रा, साहिल यादव, आलेख सिंह, नीरज गुप्ता, संजय यादव, ईशू यादव, कृपाशंकर यादव, सुकान्त शर्मा, अभिषेक रावत, मुकेश गुप्ता, अंकुर उत्तम, शिवम खन्ना, शिवम जायसवाल, अमित कुमार, हिमांशु कश्यप, सिद्धार्थ यादव, हर्ष मिश्रा, जय कुमार, पवन यादव, आदर्श सिंह, आदर्श राठौर, रोहन गुप्ता आदि रहे।