कानपुर। समाजवादी मजदूर सभा की कानपुर महानगर की मासिक कार्यकारिणी की बैठक नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में आज सम्पन्न हुई। बैठक में मजदूरों की समस्याओं व उनके निदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव शेषनाथ यादव ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा ने मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक कमेटी गठन करने के लिए महानगर अध्यक्ष सोनू वर्मा को बधाई दी, एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मजदूर सभा के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत प्रदर्शन हेतु मजदूर सभा के महत्वपूर्ण योगदान का मंत्र दिया।
महानगर अध्यक्ष सोनू वर्मा ने कहा कि 10 वर्ष की मोदी सरकार में मजदूरों के लिए कोई लाभकारी योजना नहीं लागू की गई। सरकार पूरी तरह से मजदूरों के लिए विनाशकारी साबित हुई है। सरकार का मकसद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का है। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह ने सम्बोधित किया।समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने के साथ कलेक्टर कार्यालय में 18 अगस्त को धरना तथा ज्ञापन देने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में राजू पाल, पुष्पा श्रीवास्तव, निर्मल यादव, रविंद्रर सिंह, बलिंदर यादव, वारिस, सोनू खान, महबूब आलम, संजय शर्मा, विक्की खेड़ा, राजेंद्र पाल प्रसाद पुष्पा श्रीवास्तव, निर्मल यादव, महेंद्र सिंह, महबूब आलम,सजीव शर्मा, मो लतीफ, सोनू खान आदि मौजूद रहे।