
कानपुर, प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में अनि० उ0नि0 राहुल शुक्ला मय हमराह फोर्स उ०नि० उमाकान्त व हे0का0 ललित किशोर व का0 तेजवीर द्वारा चौकी क्षेत्र पाण्डुनगर मे दौराने गस्त भ्रमणशील के मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना पर स्थान पंकज कोचिंग वाली गली रानीगंज में मन्दिर के पीछे खाली प्लाट में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे ! पुलिस ने कर कार्रवाई की गई!