
कानपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन सेन्ट्रल, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज के निर्देशन पर व प्रभारी निरीक्षक अनवरगंज की अगुवाई में उ0नि0 प्रवीण त्रिपाठी मय हमराह का0 5279 अवतार सिंह द्वारा एक नफर अभिर० वारंटी अब्दुल जब्बार कुरैशी पुत्र गफ्फार निवासी 80/48 कुलाबाजार थाना अनवरगंज कानपुर नगर उम्र करीब 52 वर्ष सम्बंधित एनबीडब्लू मा) न्यायालय अपर जिला जज कक्ष सं0 09 कानपुर नगर वाद स0 79/2018 अ0स0 06/18 धारा 18/20 एनडीपीएसएक्ट थाना अनवरगंज कानपुर नगर को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष भेजा रहा है। पुलिस द्वारा किये गये कार्य की आमजनों द्वारा सराहना की गयी।