कानपुर। सामाजिक संगठनो का संयुक्त मंच ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो0 रविकान्त चन्दन के ऊपर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र गौर द्वारा मु.अ.- 0383/25 धारा 353(2) बी. एन. एस 2023,थाना बमीठा छतरपुर मध्यप्रदेश में फर्जी/झूठे मुकदमे में फंसाये जाने के विरोध में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित जिलाधिकारी कानपुर नगर को ज्ञापन दिया। संयोजक गोविन्द नारायण ने कहा कि शोसल मीडिया मे वायरल हो रहे विडियो मे कुछ लोग एक एम्बुलेंस मे कई महिलाओं को जबरन बन्धक बनाकर लिये जा रहे हैं। जिसका लोगो द्वारा पीछा कर पकड़ एम्बुलेंस से महिलाओं को मुक्त कराया। बंधक महिलाओ ने आरोप लगाया कि उन्हे जबरन बंधक बनाकर ले जा रहे है, क्यो, कहॉ, कैसे उन्हे खुद भी नही पता।
पकड़े गये आरोपियो ने बागेश्वर धाम के कार्यकर्ता व एम्बुलेंस की गाड़ी को भी बागेश्वर धाम की बताया है, जिस पर कई लोगो ने बागेश्वर धाम के लोगो द्वारा महिला तस्करी की आशंका जताई। इसी विषय पर लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रविकांत चन्दन ने भी आरोप लगाया जिस पर जिला छतरपुर, थाना बमीठा, मध्य प्रदेश, में बागेश्वर धाम जन समिति के धीरेंद्र कुमार गौर की शिकायत पर धारा 353(2) बीएनएस के तहत कराई गई FIR कराई, जिसका हमारा संगठन पुरजोर विरोध करता है, साथ ही ये मॉग करता है कि ऐसे लोग जो जुर्म तो करते है और किसी के विरोध करने पर उसकी आवाज दबाने की नियत से उस पर फर्जी मुकदमा करते है। प्रो.डॉ रविकांत चन्दन लखनऊ विश्वविद्यालय के ऊपर बागेश्वर धाम द्वारा फर्जी/झूठे मुकदमा वापस लिया जाये। देशव्यापी ड्रग्स एण्ड मैजिक रेमेडीज़ एक्ट 1954 लागू कराया जाये। लोकसभा में डायन शिकार निवारण विधेयक पारित कराया जाये।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में अंध विश्वास विरोधी कानून पास कराया जाये। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री सहित शिकायत कर्ता धीरेन्द्र कुमार गौर पर महिलाओ पर हिंसा व उत्पीडन का मुकदमा पंजिकृत कर जेल भेजा जाये। प्रो0 रविकान्त चन्दन जो एससी वर्ग से आते है दलित होने पर उन्हे टारगेट कर फर्जी मुकदमा लिखवाने वालो पर एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जाये।
ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से:- सुभाषिनी अली (पूर्व सासंद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – दलित शोषण मुक्ति मंच), प्रतिभा अटल पाल, एड0 सईद नकवी, हरीनारायण बौद्ध, चमन खन्ना, रामपाल नागवंशी, विवेक पाल, श्रीकांत पाल, देवीप्रसाद निषाद, सीमा कटियार ( प्रदेश सचिव- एडवा), उषा रानी कोरी, जितेंद्र कमल (कबीर न्यूज), एड0 आर0के0 यादव, एड0 विनोद पाल एड0 बुद्ध सिंह, डॉ0 एस के0 चौधरी, सुनील राजदान, सर्वेश बौद्ध, पंकज कमल, अजय आजाद कोरी, राम लखन, श्यामू कोरी, सर्वेश बौद्ध, पंकज कमल, हरीशंकर वर्मा, शिवकुमार सोनवानी, एड0 विश्वनाथ प्रताप, विनोद पाण्डे, उमाकान्त विश्वकर्मा, विनोद कुमार, रंजीता खन्ना, श्रेष्ठ खन्ना, राहुल, सर्वेश कुरील, पूजा कमल, सतेन्द्र कमल, जगदीश, हरी बाबू, संजय द्रविड़, एड0 विमला कोरी आदि।