आयकर विभाग से सेवानिवृत शरद प्रकाश अग्रवाल का किया गया सम्मान

कानपुर। ट्रेड यूनियंस एवं औद्योगिक फेडरेशन के साझा मंच कानपुर द्वारा आयकर विभाग से सेवानिवृत शरद प्रकाश अग्रवाल का शानदार सम्मान समारोह आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता कामरेड गीता शांत सहसंयोजिका (बरेली डिविजन ट्रेड यूनियन फ्रंट व संपादक श्रमिक आवाज) ने वर्तमान सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक परिदृश्य में ट्रेड यूनियन की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया व मौजूदा सरकार में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और सरकारी विभागों के निजीकरण करके पूंजीपतियों के हाथ में सौंप जाने की बात कही।
इसके साथ AIIEA के अथक प्रयासों से भारतीय जीवन बीमा में पूर्णतया जीएसटी को हटाए जाने के विषय में जानकारी दी। सभा का सफल संचालन नार्थ ज़ोन बीमा कर्मचारी यूनियन के ऊर्जावान महामंत्री कामरेड राजीव निगम द्वारा किया गया। उन्होंने शरद प्रकाश अग्रवाल के संयुक्त ट्रेड यूनियन मूवमेंट में महत्वपूर्ण योगदान को बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा साझा मंच में अब ज्यादा सहयोग की भी आशा व्यक्त की।  उनकी पत्नी सीमा अग्रवाल जागृति ने “कारवाँ यूं ही चलता रहे, इसे तुम रोक ना देना” कविता पढ़ते हुये ट्रेड यूनियन के संघर्ष की सराहना की।
सेमिनार की अध्यक्षता वरिष्ठ बैंक नेता का0 रजनीश गुप्ता एवं स्वागताध्यक्ष आयकर अधिकारी संघ के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह तथा आभार वरिष्ठ बीमा नेता प्रदीप भाटिया द्वारा दिया गया।
इसके अलावा केंद्र, राज्य, बैंक, बीमा, शिक्षक एवं अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक संघो के प्रमुख पदाधिकारियों में साथी कूटा अध्यक्ष डॉ बी0 डी0 पांडेय, डिफेंस से एस0 के0 साहू, राज्य कर्म0 महासंघ के कमल अग्रवाल, अनिल बाजपेई, एस0 के0 वर्मा(ITGOA), सुनील शर्मा(ITEF), के0 पी0 मिश्रा (BSNL), डॉ0 सुरेश चंद्र गुप्ता, प्रवीण मिश्रा (BANK), अमित मिश्रा, मनोज कुमार, राकेश कनौजिया, संजय श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राजीव खरे, मोहम्मद वसी, असित सिंह, गौरव दीक्षित, उमेश शुक्ला, एम0 एस0 जैदी, कामरेड उमाकांत, तारणी पासवान, मीनाक्षी सिंह, रूबी निगम, दिनेश सिंह भोले, राम दुलारे यादव, प्रमोद शर्मा, सुरेश सचान, छवि लाल यादव, राजा भरत अवस्थी, के0 के0 शुक्ला, एस0 के0 सिंह, सुशील बाजपेई, जे0 एन0 गुप्ता, किशन लाल यादव, जयवीर  सिंह, प्रसिद्ध श्रीवास्तव सहित विविध ट्रेड यूनियनों के भारी संख्या में साथीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
खालिस्तान पर PM मोदी का ब्रिटेन को कड़ा संदेश, लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए जगह नहीं | विकास की नई राह! गडकरी बोले- 2027 तक ठोस कचरे से होगा सड़क निर्माण, बदलेगा भारत | कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत, एक अन्य लापता | किन-किन देशों में भेजी गई कफ सिरप, 22 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत से पूछा
Advertisement ×