कानपुर। भीम आर्मी – आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) सिद्धार्थ शर्मा (विश्वकर्मा) महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व मे कानपुर का प्रतिनिधि मण्डल कानपुर नगर आयुक्त से मुलाकात कर बुद्धा पार्क मामले पर चर्चा की भीम आर्मी संस्थापक आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकप्रिय नगीना सांसद एड. चन्द्रशेखर आज़ाद के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा दिए गए सुझाव के बारे में अवगत कराया, जिस पर नगर आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया की शिवालय पार्क अटल घाट में बनाया जाएगा तथा बुद्धा पार्क यथावत स्थित में रहेगा। इस अवसर पर मास्टर तुलसीराम, कौशल वाल्मीकि, मूलचंद्र, ई हीरा लाल, एड. घनश्याम, ओपी गौतम, बबली गौतम, राम गोपाल गौड़ संदीप वाल्मीकि, शौर्य आदि सम्मानित मौजूद रहे।