राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक सम्पन्न

कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त उ0प्र0 की पुरानी पेंषन बहाली, आठवाॅं वेतन आयोग के विधिवत गठन किये जाने एवं शासन व विभागाध्यक्ष स्तर पर सेवा संगठनों की मांगों को निस्तारण किये जाने हेतु तथा मुख्य सचिव, उ0प्र0 द्वारा निर्गत शासनादेष के अनुपालन में प्रत्येक माह आयोजित की जाने वाली बैठकों को नियमित रूप से आहूत करने की मांग प्रमुखता से पूर्ण कराने हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक सम्पन्न की गई, बैठक में प्रमुखता से उक्त मांग उठायी गयी।
लखनऊ आदि राज्य कर्मचारी संयुक्त उ0प्र0 के प्रदेष अध्यक्ष एस0पी0 तिवारी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के संघ कार्यालय में प्रदेष स्तर की बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें पूरे प्रदेष के कर्मचारियों व षिक्षकों की समस्याओं के सम्बन्ध में प्रदेष से विभिन्न संगठनों से आये पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही प्रमुख रूप से कर्मचारियों की पुरानी पेंषन बहाली, आठवाॅं वेतन आयोग के विधिवत गठन किये जाने एवं शासन व विभागाध्यक्ष स्तर पर सेवा संगठनों की मांगों को निस्तारण किये जाने हेतु मुख्य सचिव, उ0प्र0, शासन द्वारा प्रत्येक माह की जाने वाली बैठकों हेतु निर्गत शासनादेष का अनुपालन सभी विभागों द्वारा सुनिष्चित करायेे जाने हेतु नियमित रूप से मासिक बैठकें कर्मचारी समस्याओं के निदान हेतु किये जाने की मांग सरकार से मांग की गयी। इस ओर सरकार को ध्यान देते हुए नयी भर्तियाॅं कराते हुए विभागों में कर्मचारियों को दिये जा रहे अत्यधिक कार्य की समस्याओं का समाधान कराये जाने हेतु प्रषिक्षण आदि की भी व्यवस्था कराई जाय।
बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेष के संगठन मंत्री राजा भरत अवस्थी को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि प्रदेष स्तर पर मण्डलीय मंत्रियों से सामंजय बनाते हुए जिला स्तर की इकाईयों का गठन 02 माह के अन्दर कराये जाने का कार्यभार दिया गया। बैठक का संचालन परिषद के प्रदेश महामंत्री  संजय कुमार शुक्ला ने किया। परिषद की आगामी बैठक   दिनांक 24.08.2025 को निर्धारित की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से कई विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया,जिसमें प्रमुख रूप से रामलखन,मनीष कुमार शुक्ला,नन्दलाल यादव, संजय सिंह, सुलोचना मौर्य, प्रीती सिंह सेंगर,बसंत लाल, सतीष श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र सिंह, अमित यादव,अजय द्विवेदी, रणधीर सिंह, धर्मेन्द अवस्थी,प्रवीण भारती,चन्द्र मोहन शाह, मो0 अली मक्की, आर0पी0 मिश्रा आदि कर्मचारी नेता सम्मिलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: पृथ्वी का MRI स्कैनर 'निसार' हुआ लॉन्च, देगा भूंकप, सुनामी ज्वालामुखी विस्फोट की पूर्व जानकारी | हमले होते रहे और UPA सरकार बिरयानी खिलाती रही, राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा, हमने कार्रवाई करके दिखाया | नेहरू की गलतियों को मोदी सरकार ने सुधारा, राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री जयशंकर, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते | सिंदूर तो उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? जया बच्चन ने उठाए सवाल
Advertisement ×