कानपुर। सिंधिया सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, रेलबाजार, कानपुर में संस्कृति बोध परियोजना अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र देव, क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना अभियान प्रमुख, द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद (प्रदेश निरीक्षक, भारतीय शिक्षा समिति, कानपुर प्रांत), अजय कुमार दुबे (संभाग निरीक्षक, कानपुर प्रांत), धीरेंद्र (प्रदेश निरीक्षक, जन शिक्षा समिति), विजय शंकर (संभाग निरीक्षक, जन शिक्षा समिति), रत्नेश (प्रधानाचार्य, संकुल प्रमुख), कानपुर महानगर के समस्त सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, तथा कार्यक्रम के संयोजक केशराज सिंह (प्रधानाचार्य, से रेलबाजार) छावनी परिषद के उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहनें, भैया-बहन, अभिभावक बंधु, मातृ शक्ति, विद्वत परिषद, एवं पुरातन छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार और विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
संस्कृति बोध परियोजना अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को भारतीय संस्कृति, मूल्यों और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। यह कार्यक्रम कानपुर में सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।