कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिधनू ब्लॉक, कानपुर नगर से संबंधित वीडियो के बारे में प्रथम दृष्टया यह संज्ञान में आया है कि यह वीडियो लगभग पांच माह पुराना है। वीडियो में जो खंड विकास अधिकारी दिखाई दे रहे हैं, वे 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फरवरी 2025 में विकास खंड परिसर, बिधनू में निर्माणाधीन मुख्य गेट को मौरंग लेकर आए एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे गेट का एक पिलर क्षतिग्रस्त हो गया था। पिलर की मरम्मत और नुकसान की प्रतिपूर्ति के लिए स्थानीय प्रमुख गणों की उपस्थिति में प्रयास किये गए।
वायरल वीडियो में पैसों के लेन-देन से संबंधित दृश्य सामने आए हैं। इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर प्राप्त वीडियो की जांच के लिए द्विसदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसमें परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट-प्रथम को नामित किया गया है। समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई जांच आख्या के आधार पर अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित की जाएगी।