कानपुर के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 22 तक

कानपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, कानपुर नगर द्वारा जनपद के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए प्रशिक्षित किए जाने की कार्रवाई प्रारम्भ की गई है।
इसी क्रम में नेशनल एसोसिएशन फॉर स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (NASVI) तथा FSDA के सहयोग से FOSTAC प्रशिक्षण शिविर का आयोजन यात्री निवास (11-बी ब्लॉक, हनुमान मंदिर के पीछे, किदवई नगर) में दिनांक 18.08.2025 से 22.08.2025 तक किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स को स्वच्छता एवं हाइजीन, खाद्य सामग्री के उचित भण्डारण, तथा खाद्य सुरक्षा के मानकों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जा रही है। दिनांक 18.08.2025 एवं 19.08.2025 को दो-दो बैचों में कुल 200 स्ट्रीट फूड वेंडर्स का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा चुका है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी वेंडर्स को खाद्य सुरक्षा किट (एप्रन, हेड़ कवर, मास्क आदि) निःशुल्क वितरित की जा रही है। प्रशिक्षण भी पूर्णतः निःशुल्क है।
अतः जनपद के समस्त स्ट्रीट फूड वेंडर्स निर्धारित स्थल पर समय से उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन कराएं तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण-पत्र प्राप्त करें। यह सुविधा प्रथम 500 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: केजरीवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, BJP के साथ सबसे ज्यादा समझौता करने का लगाया आरोप | जब तक मैं जीवित हूं, लोगों का मताधिकार किसी को भी छीनने नहीं दूंगी... BJP पर बरसीं ममता बनर्जी | कांग्रेस गाली वाली पार्टी, कूट-कूट के भरा है अहंकार, विपक्ष पर संबित पात्रा का तीखा वार | प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के चिराग पासवान, कांग्रेस और राजद को खूब सुनाया | वैष्णो देवी हादसे पर फूटा उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी का गुस्सा, LG मनोज सिन्हा पर उठाए सवाल, कहा- 35 श्रद्धालुओं की मौत नहीं हुई, उन्हें मारा गया है | ट्रंप के टैरिफ पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद, अमेरिकी उत्पादों का उपयोग बंद करने की अपील की | पेप्सी और मैकडॉनल्ड्स छोड़ो... ट्रंप के टैरिफ पर रामदेव का देसी मंत्र, स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत बनाओ
Advertisement ×