उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 27 नवंबर को शिक्षा निदेशक को सौपेगे ज्ञापन

कानपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में विशाल धरना-प्रदर्शन दिनाँक  27 नवम्बर 2024 समय मध्यान्ह 12 बजे से स्थान शिक्षा निदेशक  18, पार्क रोड, शिविर कार्यालय, लखनऊ सम्मानित बन्धुओं/चहनों,उ०प्र० माध्यमिक शिधाक संघ की राज्य परिषद की लखनऊ में सम्पन्न हुई बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार संघर्ष के द्वितीय चरण से शिक्षक समस्याओं के समाधान एवं विभागीय विसंगतियों के निराकरण हेतु आगामी 27 नवम्बर, 2014 को शिक्षा निदेशक  18, पार्क रोष्ट, शिविर कार्यालय, लखनऊ पर पहना एवं प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री  (स्वतन्त्र प्रभार) को शिक्षा निदेशक के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।
पुरानी पेंशन की बहाली।वित्तविहीन शिक्षकों को राजकीय कोषागार से व्यूहम 15000/- रुपये मानदेय का भुगतान उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार शिक्षकों का सी. टी. एल०टी० बीड में संविलियन कराना।सदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान तथा विनियमितीकरण में उत्पन्न कठिनाइयों का निवारण कनाना।व्यवसायिक शिक्षकों का विनियमितीकरण कराना।कला, भाषा, व्यायाम, शिल्य आदि शिक्षकों का चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति कराना। नवगठित आयोग नियमावली में पारा-12, बारा-18 एवं बाश-21 को सम्मिलित किया कराना।अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 30 जून 2006 से 30 जून 2015 तक सेवा निवृत होने वाले शिक्षको को एक वेतन वृद्धि देकर पेंशन निर्धारित कराकर अवशेष सहित मुगतान कदाना।शिवाकान्त ओझा (संरक्षक) कामेश्वर पाण्डेय मोहन कृष्ण त्रिवेदी,प्रेम पाल सिंह (प्रदेश मंत्री)अरुण कुमार बाजपेई,शैलेन्द्र दत्त शुक्ल (प्रान्तीय महामंत्री)हरिश्चन्द्र दीक्षित प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा सुप्रिया मिश्रा,रमाशंकर त्रिपाठी विनोद बन्द्र वर्मा (प्रदेश संगठन मंत्री,शिव कुमार कटिवार (प्रदेश मंत्री)डॉ० राधेश्याम मिश्रा (वि.वि.प्रकोष्ठ) इत्यादि लोग उपस्थित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *