विवेकानंद पब्लिक इंटर कॉलेज ने स्थापित किया कीर्तिमान

कानपुर। विवेकानंद पब्लिक इंटर कॉलेज वरुण विहार बर्रा 8 एवं जे ब्लॉक बर्रा विश्व बैंक के छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में शत प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित कियाविद्यालय के डायरेक्टर सुकर्ण चन्देल ने बताया कि हाई स्कूल में विद्यालय की मुस्कान खान ने 91.5% एवं कृष्णा तिवारी ने 89.2% शिखा वर्मा ने 75 प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया वहीं 12वीं में अमर वर्मा 83.4% अनुज यादव ने 76% सिद्धार्थ यादव ने 74% गीतांजलि तिवारी ने 71.2% दामिनी यादव 66.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही विद्यालय की भाव्या पांडे 79.2% ध्रुव साहू 78.2% सृष्टि सक्सेना 74.6 प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया। इस मौके पर डायरेक्टर सुकर्ण चन्देल ने बताया कि विगत कई वर्षों से विवेकानंद पब्लिक इंटर कॉलेज कानपुर नगर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है विद्यालय परिवार का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य का निर्माण करना है। सुकर्ण चन्देल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक गुरु ही छात्र-छात्राओं का बेहतर भविष्य बनाने का कार्य करता है इससे बड़ी गुरु दक्षिणा और कोई नहीं हो सकती। श्री चन्देल ने छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर अपना उच्च भविष्य बनाने की बात कहते हुए कहा कि आप अगर उच्च पद पर पहुंचते हैं तो परिवार और गुरु को इससे बड़ी कोई खुशी मिल ही नहीं सकती तथा हमें अपनी भारत की संस्कृति को बचाना होगा हम सभी अपने को गौरवान्वित समझे क्योंकि हम लोग उस प्रदेश में रहते हैं जहां भगवान श्री कृष्ण एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने जन्म लिया। डायरेक्टर सुकर्ण चन्देल ने नम आंखों से संस्थापक स्व एचबी सिंह चन्देल को याद करते हुए कहा कि बाबूजी के द्वारा लगाया हुआ आज वृक्ष काफी विशाल हो चुका है आज हम सभी उसी वृक्ष के तले छात्र छात्राओं को बेहतर भविष्य देने का कार्य कर रहे हैं। डायरेक्टर सुकर्ण चन्देल ने मेधावी छात्र छात्राओं को माल्यर्पण एवं मिष्ठान खिलाकर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×