कानपुर। आज कानपुर की ठप्प और भ्रष्ट स्वास्थ, शिक्षा और नागरिक सुविधाओं के संबंध में कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और जीनल प्रभारी गयादीन अनुरागी की अगुआई में कांग्रेसजनों ने मंडलायुक्त के विजयेन्द्र पांडियन को मांग पत्र सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप कर कानपुर को राहत दिलवाने की मांग करी।
कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने मांगपत्र के माध्यम से कानपुर की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को उजागर किया। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने निम्नलिखित मामले उठाए स्वास्थ्य पवन गुप्ता ने कहा कि कानपुर में सरकारी अस्पतालों में हालत भयावह है। डॉक्टर मिलते नहीं, लोगों को इलाज मिल नहीं रहा और बाहर से जांच, बाहर से दवा खरीद का दलालों का खेले खुलेआम चल रहा है।
शिक्षा: अधिकांश निजी स्कूलों द्वारा अभी तक आरटीई ( RTE) के तहत गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को सम्मान से दाखिला और शिक्षा का अधिकार नहीं मिल है।
नागरिक सुविधाएं: कानपुर की सड़कों और जलभराव, कूदा, गंदगी, आवारा जानवर की समस्या ने कानपुर की छवि बहुत खराब की है। मंडलायुक्त ने स्वास्थ और शिक्षा संबंधित मुद्दे पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ महकमे में दलालों को सफाया और शिक्षा में कमजोर वर्ग के बच्चों को सम्मान से उनका अधिकार मिले ये सुनिश्चित किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, कांग्रेस संगठन जोनल प्रभारी और पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी, प्रतिभा अटल पाल, वसुंधरा वर्मा, राजलक्ष्मी सिंह, श्याम यादव, रितेश यादव, पदम मोहन मिश्रा, आसिफ इकबाल, राकेश साहू, अजय श्रीवास्तव शीलू, राम जी दुबे, आशुतोष शुक्ला, विनोद अवस्थी, हमजा निहाल आदि थे।