
अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्र छठ पूजा समिति अध्यक्ष संतोष गहमरी ने भोजपुरी महासभा की बैठक कर सभी लोगों की अनुमति से तय किया कि बहुत जल्दी भोजपुरी महासभा के लोग शहर में चुनाव लड़ रहे हैं पार्षद ,मेयर प्रत्याशियों को भोजपुरी महासभा समर्पित प्रत्याशी बनाएंगे जिसकी लिस्ट बहुत जल्द ही जारी करेंगे भोजपुरी महासभा के लोग उन प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे साथ ही साथ गहमरी ने बताया की कि भोजपुरी महासभा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने वोट का प्रयोग करने के लिए भोजपुरी रथ निकालेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ आनंद झा छोटे लाला अमित यादव फैजुद्दीन मुन्ना चौहान अरविंद बेली राम बहादुर धीरेंद्र पासवान प्रभात पाल रमाकांत गब्बर मनोज आदि लोग थे।