
कानपुर नगर, नगर के कई स्थानों पर बिजली तथा अन्य प्रकार के तारों का जाल फैला हुआ है। समुचित देखभाल या विभाग द्वारा देख-रेख न होने के कारण तार झूलने लगते है और इतना नीचे लटक आते है कि राहगीरो के लिए मुसीबत बन जाते है। गुरूदेव टाकीज क्रासिंग पर ऐसे ही किसी प्राइवेट कम्पनी का मोटातार कल सुबह लटक आया, जिससे कई राहगीर और वाहन सवार टकराये और गिरकर घायल हो गये।
गुरूदेव क्रासिंग पर एक खंभे से गया हुआ किसी प्राइवेट कम्पनी का मोटा तार अचानक लटक गया और राहगीरों तथा वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बना। सुबह हल्की धुंध होने के कारण कई वाहन सवार तार मंे फंसे और गिरे। स्थानी लोगों ने कुछ देर बाद तार को खंभे से खीचकर बांध दिया। लोगों ने बताया कि बीती रात से यह तार नीचे लटक गया था, सुबह से कई लोग इसमें फंसकर चुटहिल भी हो चुके है, इसकी सूचना किसे दें और यह किस कम्पनी का तार है, इसकी कोई जानकारी नही है। लोगों ने कहा कि हम लोेगों ने मिलकर किसी प्रकार इस भारी तार को खंभे में कस दो दिया है लेकिन यदि यह फिर गिरकर लटका तो लोगों की सुरक्षा के लिए इसे काटकर अलग कर देंगे।