
पटना: पीएमसीएच में जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं पर शुक्रवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने सभी छात्राओं को अस्पताल परिसर में खदेड़ दिया है. नर्सिंग छात्राओं ने पुलिस पर बेबजह लाठी चलाने का आरोप लगाया है.
छात्राओं ने गाड़ी में बंद कर पिटाई का आरोप पुलिस पर लगाया हैं. बताया जा रहा है कि ये छात्राएं पानी पानी चिल्लाती रही और पुलिस इन छात्राओं पर डंडा बरसाती रही.
रअसल, छात्राएं पीएमसीएच में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थी. इस दौरान छात्राओं ने जमकर हंगामा भी किया. हंगामे के बीच पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्राएं गंभीर रूप घायल हो गई हैं. बावजूद इसके पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लहूलुहान छात्राओं को बिना ट्रीटमेंट के ही सीधे पीरबहोर थाना लेकर आ गई है.
मिली जानकारी के अनुसार थाने में कई छात्राओं के बेहोश होने की सूचना मिली है. इधर, हॉस्टल से भी छात्राओं को बलपूर्वक निकाला जा रहा है. यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में हो रहा है. मीडिया कर्मियों को भी पुलिस धक्के देकर कवरेज करने से रोक दी है.