
कानपुर नगर, थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले मासाला करोबारी के बंलगे में पार्किंग स्थल के स्लोप पर खडी कार अचानक चलने ओर कार तथा दीवार के बीच सिक्योरिटी गार्ड के आने के कारण सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गयी। हादसे के बाद मसाला व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिए द्वारा दीवार व कार के बीच फंसे गार्ड को निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो गयी।
थाना नवाबगंज क्षेत्र में रहने वाले मसाला व्यापारी अनुराग गुपता के बंगले पर नवाबगंज ख्योरा निवासी 35 वर्षीय आदितय मिश्रा सिक्योरिटी गार्ड था। जानकारी के अनुसार आदितय के परिवार में उसकी पत्नी रूबी तथा दो बच्चे है। शनिवार को बंगले की बेसमेंट स्थित पार्किंग में कार तथा दीवार के बीच आने से उसकी मौत हो गयी। कारोबारी ने पुलिस तथा स्वजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद पत्नी रूबी के साथ परविार के अन्य लोग तथा थाना नवाबगंज थाने की पुलिस बंगले जा पंहुची। गार्ड के शव को बाहर निकलवाया गया। वहीं थाना प्रभारी नवाबगंज प्रमोद कुमार ने बताया कि बगलें में सीसीटीवी कैमरा लगा मिला है, मामले की छानबीन की जा रही है। बताया फुटेज में सामने आया है कि गाडी स्लोप पर खडी थी और गार्ड अपनी बाइक खडी करने के लिए बेसमेंट पहुंचे। गार्ड की बाइक कार से टकरा गयी, झटका लगने से कार का हैंडब्रेक छूटा होगा और जैसे ही आदित्य बेसमेंट पहुंचा स्लोप पर खडी कार चल दी और सामने दीवार होने के कारण आदित्य दीवार और कार के बीच फंस गया और उसकी मौत हो गयी। बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।