
अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने माफिया अतीक अहमद पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. राजू दास ने अतीक अहमद पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है और कहा कि वो माफिया तो था ही, हिंदुओं का धर्मांतरण भी करवाता था. राजू दास ने दावा किया कि अतीक अब तक 12 लोगों का धर्मांतरण करा चुका है, इनमें गुड्डू मुस्लिम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण से पहले गुड्डू मुस्लिम का नाम आयुष चौधरी था. इसके साथ ही राजू दास ने ये भी कहा कि अतीक अहमद को मरना नहीं चाहिए था क्योंकि उसके मरने के साथ ही कई राज भी दफन हो गए और कई सफेदपोश बेपर्दा होने से बच गए.
गौरतलब है कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाई गई है. उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है लेकिन वो अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस बीच शाइस्ता के हर दिन नए वीडियो सामने आ रहे हैं. शाइस्ता कहां है इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
कहा जा रहा है कि उमेश पाल मर्डर केस की साजिश भले ही अतीक और अशरफ ने रची हो लेकिन उसे अमलीजामा शाइस्ता ने ही पहनाया. आरोप है कि शाइस्ता ने शूटर्स को हथियार और पैसे पहुंचाने से लेकर फरार होने तक का इंतजाम कराया. शाइस्ता, उमेश पाल हत्याकांड से ठीक पहले भी एक सीसीटीवी में नजर आई थी. 19 फरवरी के इस CCTV फुटेज में शाइस्ता के साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर भी नजर आया था. साबिर पर पांच लाख का इनाम है.