
कानपुर, एतिशाम पुत्र सुभान नि0 धनकुट्टी कुलीबाजार कानपुर नगर ने उपस्थित आकर सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा मेरा ई-रिक्शा चोरी हो गया है। एतिशाम की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96 / 2023 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पूर्वी कानपुर नगर के निकट निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरंगज कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये माल मुल्जिमान की तलाश पतारसी सुरागरसी से अनि० जितेन्द्र कुमार व का0 799 रोहित अहिरवार द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सुमित तिवारी पुत्र बृजेश कुमार तिवारी नि0 1460 नारायनपुरी थाना हनुमंत बिहार कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष को मय चोरी गये वाहन ई रिक्शा नं0 UP78HN0629 के साथ मंजू श्री टाकिज के गेट के पास बाहर से हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।नाम पता अभियुक्त-सुमित तिवारी पुत्र बृजेश कुमार तिवारी नि0 1460 नारायनपुरी थाना हनुमंत बिहार कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष बरामदगी हुई।