कानपुर। ईद ऊल फितर त्योहार पर होने वाली नमाज़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा थाना बाबूपुरवा स्थित ईदगाह पर स्वयं मौजूद रहकर सभी ड्यूटियों को चेक किया जा रहा हैं तथा ईदगाह परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का जायजा लिया गया हैं तथा इंतजामिया कमेटी पदाधिकारियों से वार्ता कर त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अपील कर ईदगाह के आसपास के मिश्रित आबादी क्षेत्रों में मय स्थानीय पुलिस फोर्स के पैदल गस्त की जा रही हैं। मौके पर प्रभारी निरीक्षक बाबूपुरवा मौजूद हैं।