कानपुर। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कानपुर आगमन के दृष्टिगत संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़, व्यवस्थित एवं त्रुटिरहित बनाए रखने हेतु पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्वी ज़ोन) तथा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए सुरक्षा संबंधी विस्तृत ब्रीफिंग की गई।
• ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को उनके कर्तव्यों, ड्यूटी प्वाइंट्स, सुरक्षा के प्राथमिक बिंदुओं, आगंतुकों की निगरानी तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
• फनल एरिया के चारों ओर घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों एवं गतिविधियों की गहनता से जांच की जाए।
• फनल एरिया से सटे समस्त भवनों का भौतिक सर्वेक्षण कराया जाए, जिसमें मकान स्वामी, किरायेदार, कर्मचारियों आदि की समुचित पहचान व सत्यापन सुनिश्चित किया जाए।
• फनल एरिया से सटे जिन आवासों में लाइसेंसी शस्त्र उपलब्ध हैं, वहां से शस्त्रों को नियमानुसार संबंधित थानों में अस्थायी रूप से जमा कराने की प्रक्रिया तीव्र की जाए।
• कंटिंजेंसी रूट पर स्थित समस्त बहुमंजिला एवं ऊँचे भवनों को चिह्नित कर, सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रूफ टॉप ड्यूटी हेतु प्रशिक्षित पुलिस बल की तैनाती की जाए।
• साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि वे उच्चतम स्तर की सतर्कता एवं संयम के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें, जिससे संपूर्ण कार्यक्रम शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो।
• सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न रहे तथा प्रधानमंत्री के आगमन व प्रस्थान के दौरान संपूर्ण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो।