कोहरे के कारण हुआ बडा हादसा, तीन ट्रको की आपस में हुई भिंडत


#  कोहरे के बढने के साथ मांर्ग दुघर्टआंे में होने लगी वृद्धि, घटना के बाद हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

कानपुर नगर, कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में कोहरे के कारण एक बडा हादसा हुआ, जिसमें तीन ट्रक आपस में भिड गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रक से निकलवाया तथा उन्हे घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हैलट अस्पताल भेज दिया गया। घटना के कारण हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
सर्दी बढने के साथ ही अब सुबह कोहरा भी घना होने लगा है और ऐसे में सडक पर चलने वाले बडे वाहनो के चालको को काफी सावधानी बरतनी होगी। कोहरे के कारण कई बडे हादसे होते रहते है। कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में कोहरे के चलते तीन ट्रको की आपस में भिडंत होगयी। हादसे में चालक सहित दो अन्य लोग घालय हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घालयों को 108 एंबुलेंस द्वारा घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जळाा एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हैलट रिफर कर दिया गया। ट्रक चालक सरोज द्वारा बताया गया कि वह अमेठी के बख्तावर फुर्सतगंज का रहने वाला है। उसने बताया कि वह फेतहपुर की ओर जा रहे थे कि सजेती थाना क्षेत्र के भदवारा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनका ट्रक टकरा गया और उसके बाद पीछे से आनेवाला ट्रक भी उनसे भिड गया। सरोज को गंभीर अवस्था में कानपुर के हैलट अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×