कानपुर। आयकर कर्मचारी महासंघ, पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड सर्कल, कानपुर तथा मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ अमरेंद्र शिवनाथ, अपर आयकर आयुक्त एवं सुरेश वर्मा, सहायक आयकर आयुक्त एवं अध्यक्ष, आयकर राजपत्रित अधिकारी महासंघ (पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड यूनिट, कानपुर) ने संयुक्त रूप से किया।
मेदांता हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम में हृदय रोग एवं फिजीशियन डॉ. विजय शर्मा, उप प्रबंधक अनुराग द्विवेदी, कैम्प कोऑर्डिनेटर राज, नर्सिंग स्टाफ काजल एवं टीना, तकनीशियन (PFT एवं BMD) विवेक एवं प्रदीप तथा सपोर्टिंग स्टाफ बजरंग राज सम्मिलित रहे। टीम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
समापन सत्र में राघवेन्द्र सिंह, संयुक्त आयकर आयुक्त एवं महासचिव, आयकर राजपत्रित अधिकारी महासंघ (पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड यूनिट, कानपुर) तथा शरद प्रकाश अग्रवाल, निवर्तमान आयकर अधिकारी एवं संयुक्त सचिव, आयकर अधिकारी महासंघ, पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड यूनिट ने मेदांता टीम को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, बृजेश कुमार, अध्यक्ष एवं सुनील कुमार, महासचिव, आयकर कर्मचारी महासंघ (पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड सर्कल, कानपुर) ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, राधेश्याम केयरटेकर, अमिय आनंद पांडे अपर सचिव, पंकज यादव संयुक्त सचिव, बृजेश बाजपेयी वित्त सचिव, अनिल चौधरी ऑडिटर, वैभव सचान, रवीन्द्र प्रताप, मोहित गौतम, शैलेन्द्र भारतीय, नदीम, अशोक द्विवेदी, शिव कुमार, राजेश गौर, उमेश वर्मा, राजेश राव एवं उनकी टीम, श्री कृष्ण कुमार सहित अन्य साथियों की उपस्थिति एवं सक्रिय सहयोग रहा।