गर्मियों में निकलते हैं चेहरे पर दाने और फुंसी तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, ऐसे रखें त्वचा का ख्याल

गर्मियों में चेहरे पर दाने और फुंसी की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती हैं। इस मौसम में सिर्फ ऑयली स्किन वालों को ही नहीं बल्कि ड्राई स्किन वालों को भी यह समस्या होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता। ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे हमारी त्वचा पर दाने या फुंसी होने लगते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर दाने, फुंसी और पिंपल्स की समस्या से बचने के लिए किन गलतियों से बचना चाहिए –

तकिए का कवर चेंज करें 

ऑयली स्किन वालों को अपने तकिए का कवर हर दो-चार दिन या हफ्ते भर में बदलना चाहिए। दरअसल सोने के दौरान हमारा चेहरा कई बार तकिए से टकराता है जिससे इस पर जमा गंदगी हमारी त्वचा पर चिपक सकती है। इससे चेहरे पर दाने फुंसी होने लगते हैं।

रात में तेल लगाकर न सोएं 

ज्यादातर लोग रात में तेल लगा कर सो जाते हैं। लेकिन इससे आपको चेहरे पर दाने या फुंसी हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि रात में तेल लगाकर ना सोएं। चेहरे पर दाना फुंसी से बचने के लिए हेयर वाश करने से दो या 3 घंटे पहले तेल लगाएं।

न करें साबुन से चेहरा धोने की गलती 

अगर आप भी अपना चेहरा धोने के लिए साबुन इस्तेमाल करते हैं तो इस आदत को आज ही छोड़ दीजिए। इससे आपकी स्किन बेजान हो सकती है और चेहरे पर पिंपल की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा बार-बार फेस वॉश बदलने से भी चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं। बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर फेस वॉश का चुनाव करें।

पसीने को जमा न होने दें 

हमारे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ पसीने के जरिए बाहर निकलते हैं। लेकिन अगर आपके चेहरे पर हमेशा पसीना बना रहता है तो इससे गंदगी चेहरे पर चिपक जाती है। इससे चेहरे पर पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और हमारी स्किन सांस नहीं ले पाती है। पिंपल्स की समस्या से बचने के लिए चेहरे पर आने वाले पसीने को टिश्यू पेपर या साफ रुमाल की मदद से पोंछते रहें।

ऐसे रखें चेहरे का ध्यान 

गर्मियों में चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। आपकी स्किन को रिलैक्स रखने में मदद मिलेगी और चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल भी आसानी से साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: 10 ट्रिलियन येन इंवेस्टमेंट, चंद्रयान 5 मिशन में सहयोग, जापान में PM मोदी की डील, डिप्लोमेसी और डिसीजन ट्रंप को परेशान करके छोड़ेगा! | ट्रंप की टैरिफ धमकियों से बेपरवाह भारतीय अर्थव्यवस्था, पकड़ी रफ्तार, 7.8% पर पहुंची GDP ग्रोथ | आलोचना करें, लेकिन मर्यादा न लांघें..., पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी | अरशद मदनी को पसंद आया भागवत ज्ञान, जमकर की RSS की तारीफ | वैष्णो देवी यात्रा लगातार चौथे दिन भी स्थगित, बिना दर्शन किए निराश मन से लौट रहे श्रद्धालु | जनता का समर्थन खो चुके दल अब अभद्र भाषा का ले रहे सहारा..., योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर बड़ा हमला
Advertisement ×