
थाना जार्जटाउन में पंजीकृत मु0अ0सं0- 415/2022 धारा 419/420/467/468/471/406/506 भा0द0सं0 में वांछित अभियुक्त डॉ0 परवेज अहमद पुत्र शमशुल हक निवासी म0नं0- 1508 शास्त्री नगर थाना शहर कोतवाली जनपद सुल्तानपुर, हाल पता बंगला नं0- 2सी केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय के पीछे नवाब यूसुफ रोड थाना सिविल लाइन, प्रयागराज को थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा रेलवे कालोनी परिसर से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
डॉ0 परवेज अहमद पुत्र शमशुल हक निवासी म0नं0- 1508 शास्त्री नगर थाना शहर कोतवाली जनपद सुल्तानपुर, हाल पता बंगला नं0- 2सी केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय के पीछे नवाब यूसुफ रोड थाना सिविल लाइन, प्रयागराज उम्र करीब 45 वर्ष
अभियोग का विवरणः-
मु0अ0सं0- 415/2022 धारा 419,420,467,468,471,406,506 भा0द0सं0 थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. धीरेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 मसीद खान, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 मुन्ना सिंह कुशवाहा, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 आशुतोष सिंह, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 बृज किशोर, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 अमित यादव, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 नन्द किशोर, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 अजय कुमार, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।