
कानपुर, भाजपा नेता दिनेश अवस्थी ने मृत्यु व्यक्ति भगवान दास, जिसकी संपत्ति बैंक में बंधक थी उनके बच्चों को लालच देकर उसकी खरीद कर ली बैंक में बंधक होने के बावजूद भी फर्जी तरीके से दूसरे को विकृत कर दिया आज सत्य का सामना करते हुए न्यायालय डीआरटी इलाहाबाद ने, रामू जयसवाल को कानूनी व्यवस्था से कब्जा दिलाने की पूर्ण व्यवस्था को डीआरटी के आदेश अनुसार संपन्न कर दिया।भल्ला परिवार के बदतमीजी करने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन ने डीआरटी इलाहाबाद द्वारा निर्गत आदेश की उनको जानकारी दी। उसके बावजूद भी वह इलाहाबाद से आए एडवोकेट कमिश्नर, तहसीलदार द्वारा निर्देशित किए गए लेखपाल और पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए पुलिस बल से भी वह बदतमीजी करते रहे, मौके पर जमीन के पार्टनर नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), पदम तिवारी एवं तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।