“हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की “: मनोज धामा

इकरार कसगर
गाज़ियाबाद लोनी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा पहुंचे लोनी क्षेत्र की राजनगर, पंचवटी, डीएलएफ, एसएलएफ, कृष्ण विहार, लालबाग कॉलोनी में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में पहुंचे।
इस अवसर पर पूर्व लोनी नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा का कॉलोनी वासियों ने फूलमाला पहनाकर व बुके देकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने हाथों से श्रीवासुदेव भगवान श्री कृष्ण भगवान  की पालकी को झुलाया। व सभी क्षेत्रवासियों के लिए प्रभु से मंगल कामना की।
लोनी नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लोनी नगर पालिका क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह पर मंदिरों में सजावट की गई है व सभी मंदिर रंग बिरंगी रोशन से नहाये हुए है। जिसमें पूर्ण रूप से वातावरण कृष्ण जन्मभूमि जैसा महसूस हो रहा है। पावन पर्व पर मैं सभी क्षेत्रवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी बधाई देता हूं, तथा सभी लोगों के जीवन में मंगल कामनाएं आए व जीवन उमंग से भरा रहे, ऐसी वासुदेव भगवान से प्रार्थना करता हूं ।
इस अवसर पर मोनू गुरूजी, अजीत पंडित, बबलू तिवारी, संदीप कुमार, कर्ण यादव, प्रदीप चौधरी, राजेश तिवारी, इन्दरमणि पांडे, राजू गुप्ता, उमेश सिंह, मालती देवी, शैली गुप्ता, रजनी तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: भारत पर एक्शन लेने को यूरोपीय देशों को उकसा रहे थे ट्रंप, इधर रूस ने EU चीफ का प्लेन ही जाम कर दिया | राहुल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला: 'वोट चोरी पर छोड़ेंगे हाइड्रोजन बम, चेहरा नहीं दिखा पाएंगे PM' | राहुल के हाइड्रोजन बम पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार, बताया 'फुस्स पटाखा', पूछा- हलफनामे से क्यों भागते हैं? | अफगान में भूकंप से तबाही, 800 लोगों की मौत; भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ | ट्रंप टैरिफ को बड़ा झटका, भारत के GST कलेक्शन में 6.5% की बढ़ोतरी
Advertisement ×