कानपुर। थाना किदवई नगर क्षेत्रान्तर्गत कंजड़नपुरवा इलाके में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त की सूचनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा डीसीपी दक्षिण, एडीसीपी दक्षिण, एसीपी बाबूपुरवा व थाना प्रभारी किदवई नगर के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान स्थानीय परिवारों से संवाद स्थापित कर मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई तथा लोगों से अपील की गई कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को रोकने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस आयुक्त ने कहा कि ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें और सामाजिक स्तर पर भी समझा-बुझाकर इस कार्य को न करने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर ऑपरेशन हौंसला के बारे में भी अवगत कराया गया और लोगों से आह्वान किया गया कि अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का लाभ उठाएं। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा छोटे बच्चों से भी संवाद किया गया उनकी स्कूली पढ़ाई व दिनचर्या के बारे में जानकारी कर टॉफी वितरित की गयी। बच्चे पुलिस आयुक्त महोदय को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए और बोले हम भी बड़े होकर आप की तरह पुलिस अधिकारी बनना चाहते हैं।
पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस उपायुक्त दक्षिण को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु ठोस कार्ययोजना बनाकर सख्त व त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।