सेंट्रल स्टेशन पर भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी का जोरदार स्वागत

कानपुर। भाजपा संगठन की और से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पहली बार बुधवार को शहर आगमन पर रमेश अवस्थी का भाजपाइयों ने सेंट्रल स्टेशन पर ढोल-नगाड़े के साथ जबर्दस्त स्वागत किया।प्रत्याशी का स्वागत करने के लिए भाजपाइयों ने स्टेशन के अंदर व बाहर झंडे व बैनरों से सजा दिया था।रेलवे सेंट्रल स्टेशन पर भाजपाई हाथों मे पार्टी का झंडा थामे पहुचने लगे!चप्पा-चप्पा-भाजपा का यह नारा स्टेशन पर पूरी तरह से फलिभूत होता नजर आया।हर तरफ मोदी-योगी-रमेश अवस्थी जिन्दाबाद के नारे गूंज रहे थे।स्टेशन पर पहुचने पर व्यवस्था देख रहे वंहा पहलें से मौजूद कार्यकर्ता भाजपाइयों के कुर्ते व शर्ट पर कमल वाला बिल्ला भाजपाई पट्टिका गले मे डालकर स्वागत कर रहे थे। शताब्दी पहुंची भाजपाई उनका स्वागत करने दौड पडे।गाडी के कूपे से बाहर निकलते ही भाजपाइयों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।ढोल -नगाड़ों की जोरदारआवाज एवं नारों के साथ अंडरग्राउंड रास्ते से जैसे ही अवस्थी प्लेटफार्म नंबर एक पर आए यहां भाजपाइयों ने अबीर-गुलाल  उडाकर एवं पुष्प वर्षा के साथ माहौल को होलीमय कर दिया।भारी भीड़ के साथ स्टेशन के बाहर निकलकर वह रथनुमा डीसीएम मे सवार हो गए।जैसे ही उनका काफिला घंटाघर की ओर बडा।प्रशासन ने आचार संहिता का हवाला देकर तमाम गाडिय़ों को वापस कर दिया।घंटाघर पर उन्होंने गणेश मंदिर के दर्शन किए।इसके बाद भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने परमट स्थित आनन्देश्वर मंदिर में माथा टेककर पूजा अर्चना की।इसके बाद नवीन मार्केट स्थित भाजपा उत्तर कार्यालय में उनका भाजपाइयों ने जबर्दस्त स्वागत किया।विश्व के जाने माने विशेषज्ञ भी मान रहे है कि बेहतर कानून व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार पर नकेल व अन्य सुख सुविधाओं के कारण निवेशक भारत की और जिस तरह आकर्षित हो रहे है उससे निश्चित रूप से मोदी के लक्ष्य से बहुत पहले ही भारत दुनिया की तिसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।सेंट्रल पर स्वागत करने वालों मे प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल,सांसद देवेन्द्र सिंह, विधायक निलिमा कटियार, नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य,मनीष त्रिपाठी,अजय कपूर,विधायक सुरेंद्र मैथानी, शिवराम सिंह, सुरेश अवस्थी, देहात अध्यक्ष मनोज शुक्ला आदि रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
Trump के लिए Nobel Committee से भिड़ गए पुतिन, कहा- US प्रेसिडेंट ने शांति के लिए क्या कुछ नहीं किया | उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 160 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी | दंगा हो जाएगा...SIR पर ममता की सीधी चेतावनी, चुनाव आयोग को धमकाने पर भड़की बीजेपी | शुभेंदु अधिकारी, पवन सिंह समेत BJP नेताओं को मिली VIP सुरक्षा, खुफिया रिपोर्टों में जान को खतरा बताया गया
Advertisement ×