
कानपुर नगर, श्याम नगर पी ए सी मोड़ बाईपास से यशोदा नगर के8 बीच प्रताप होटल के पास यू पी 83 BH 0946 कार ने मारी बाइक को टक्कर, सड़क पर गिर कर बाइक सवार बेहोश।
भाह रही कार का एक युवक ने किया पीछा, यशोदा नगर चौराहे पर मौजुद ट्रैफिक इस्पेक्टर को बताया।
टक्कर मारने वाली गाड़ी थी पुलिस की, ऐसेमें ट्रैफिक इंस्पेक्टर औऱ वहां मौजूद पुलिस वालों में नही की कुछ कार्यवाही।
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने पुलिस की गाड़ियों को जाने दिया।
गाड़ी में सवार पुलिस वाले ने की अभद्रता, काबुल बाइक सवार के कार ने नही पुलिस वाहन ने मारी थी टक्कर।
पुलिस ट्रक में सवार थे कई वर्दीधारी।
पुलिस ट्रक में रखी थी लाश,, पुलिस ने कहा हमारे साथ 7 गाड़िया है।
गाड़ी रोकने वाले युवक को गाली देकर आगे बढ़ा ली सभी गाड़िया,, मौके पर मौजूद ट्राफिक इंस्पेक्टर अपर सिपाहियों ने गाड़ियों को जाने दिया।।