लाला लाजपत राय चिकित्सालय में चिकित्सक मरीजों को लगा रहे है राम धुन का मरहम

कानपुर नगर, 22 जनवरी को आयोध्या में भगावान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने वाला है और उससे पहले पूरा देश राम मय हो चुका है। जहां कानपुर ह्रदय संस्थान में राम किट मरीजों को उपलब्ध कराई गयी है, पर्चे में राम नाम लिखा जा रहा है वहीं श्री राम के प्रभाव से चिकित्सा संस्थान और गणेश शकर विधर्थी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय के न्यूरों सांइस विभाग में मरीजों को राम धुन का मरहम लगाया जा रहा है।
श्रीराम जी की यदि कृपा हो जाये तो असहज कार्य भी संभव हो जाता है और इसी का एक उदाहरण गणेश शंकर विधार्थी मेडिकल कालेज से सम्बद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय के न्यूरों सांइस विभाग में देखने को मिला जहा मरीजों को रामधुन का मरहम लगाया जा रहा है। इस अभिनव प्रयोग का असर भी दिखाई देने लगा है।, सिर पर चोट लगने से उत्तेजित मरीजों को मस्तिष्क राम धुन सुनने से शांत हो रहाहै। मरीजों का बढा हुआ ब्लड प्रेशन नियंत्रित हो रहा है और अब मेडिकल छात्रों से राम धुन का रमीजों पर होने वाले इस असर पर अध्यन कराने की तैयारी है। न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागध्यक्ष डा0ं मनीष सिंह ने रामधुन का यह अनूठा प्रयोग मरीजों पर करना शुरू किया है। उन्होने बताया कि न्यूरों सर्जरी विभाग में सिर पर चोट लगने से मरीज गंभीर स्थिति में आते है और उन्हे उबरने में काफी समय लगता है, इसलिएइलाज के साथ भगवान भजन से सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का अभिनव प्रयोग शुरू किया गया है। उन्होने कहा कि गीत संगीत भजनों में श्री राम की महिला का बखान हो नहा है। वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों के मोबाइल पर रामधुन अपलोड कराई गयी है तथा दूसरे धर्म संप्रदाय के मरीजों को स्वजन अपने हिसाब से इसे कर रहे है। इसके लिए नर्सिंग स्टाफ से लेकर रेजिडेंट को भी निर्देश दिए गऐ है। डा0 मनीष ने बताया कि रामधुन सुनने के बाद  मरीजों में बदलाव दिखने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×