लव जिहाद का शिकार हुई कानपुर की नाबालिग छात्रा


#  मुस्लिम युवक ने खुद को बताया हिंदू युवक, नशीली कोल्ड ड्रिक पिलाकर किया छात्रा का रेप
#  छात्रा से दुष्कर्म का वीडियों बनाकर पिता को डाला, पैसों की मांग, पिता की शिकायत पर पूलिस ने किया जिहादी को गिरफ्तार

कानपुर नगर, सरकार की कई कोशिशों के बाद भी देश और प्रदेश में लव जिहाद की वारदातों में कमी नही आ रही है। कहीं न कहीं कोई न कोई हिंदू युवति को लव जिहाद शिकार होना पड रहा है। लव जिहाद का एक ममला कानपुर से सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने स्वयं को हिन्दू युवक बताते हुए हिंदू नाबालिग छात्रा से प्रेम का नाटक किया और मौका पाते ही छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिक पिता कर उसके साथ रेप किया। बात यही नही रूकी इसके बाद मुस्लिम युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का अश्लील वीडियो भी बनाया और नाबालिग के पिता को भेजकर उनके पैसों की मांग की। पिता द्वारा पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस को की गयी, जिसके बाद पुलिस ने जिहादी मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया।
लव जिहाद का शिकार कानपुर की एक नाबालिग नर्सिंग छात्रा को बनाया गया, जिससे मुस्लिम युवक नाबिर, पिंकू वर्मा बनकर मिला और हिंदू छात्रा से दोस्ती की साथ ही मौका पाते हुए छात्रा को कोल्डड्रिक में नशीला प्रदार्थ मिलाकर पिता दिया और उसके साथ रेप किया। उसने छात्रा के साथ रेप का वीडियों भी बनाया साथ ही कई महीनों तक धमका कर छात्रा के साथ रेप करता रहा तथा धर्मांतरण व निकाह करने का भी दबाव बनाया। आरोपी मुस्लिम युवक नाबिर ने छात्रा के पिता को अश्लील वीडियों भेजकर पैसों की मांग की, जिसके बाद लाचार पिता पुलिस की शरण में पहुंचा और लिखित शिकायत की, जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी नाबिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में थाना प्रभारी बर्रा दिनेश बिष्ट ने बताया कि आरोपी को पीडित छात्रा के पिता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। मुस्लिम युवक हिंदू युवक पिंकू बन कर छात्र को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसका रेप करते हुए अश्लील वीडियो बनाय और उसी आधार पर छात्रा के पिता से भी पैसों की मांग की। मुस्लि युवक नाबिर के खिलाफ बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज करावाया गया साथ ही नाबिर के एक करीबी को पकडकर पूंछतांछ की तथा उसकी जानकारी के अनुसार आरोपी नाबिर को गिरफ्तार कर लिया गया।

छात्रा को कैसे पता चला हिंदू नही मुस्लिम जिहादी है युवक
इस पूरे प्रकरण में छात्रा ने बताया कि वह नर्सिंग की पढाई कर रही है और प्रतिदिन घर से एक ऑटो रिक्शा से अस्पताल जाया करती थी। ऑटो चालक से इसी बीच उसकी बोल-चाल शुरू हो गयी, जिसने अपना नाम कुणाल उर्फ पिंकू वर्मा बताया। धीरे-धीरे नजदीकिया बढी। एक दिन मौका पाकर चालक नाबिर ने नशीली कोल्ड ड्रिक पिंला कर उससे अशलील हरकत की और वीडिया बनाया। बताया कि एक दिन नाबिर का मोबाइल  उसे हाथ लगा, जिसमें उसका असली आधार कार्ड की फोटो देखी, जिससे पता चला कि वह पिंकू नही रावतपुर गांव का रहने वाला मोहम्मद नाबिर है। जब उससे नाबिर से इस बारे में बात की तो उसने धर्मांतरण का दबाव बनाया और अशली वीडिया उसके पिता के पास भेजकर पैसों की मांग की जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: मुंबई में 51 कबूतरखाने बंद, HC के आदेश के बाद 100 लोगों का कट गया चालान | छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का लगाया हुआ प्रेशर बम फटने से एक व्यक्ति घायल | उत्तरकाशी के बादल फटा, अचानक आई बाढ़, बहे 40 से 50 घर, 100 से ज़्यादा लोग लापता, 4 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी | भगवान कृष्ण पहले मीडिएटर थे...बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार | पुलिस नहीं रोक सकती PDA पाठशाला, अखिलेश बोले- सीएम खुद आकर हालात देखें | दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, लाल किला परिसर में घुसने की कर रहे थे कोशिश | दोस्त-दोस्त न रहा, ट्रंप यार हमें तेरा ऐतबार न रहा.., प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जयराम रमेश ने कसा तंज | 'भाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं', BSP प्रमुख मायावती ने साफ की सभी अटकलें
Advertisement ×