अभिमन्यु क्षत्रिय सभा के द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

  • होली मिलन समारोह में भगवान परशुराम की प्रतिमा के लिए दिए गए पांच लाख रुपए 
कानपुर। करौली शंकर महादेव ने भवन निर्माण के लिए 11 लाख दान  देने घोषणा की अभिमन्यु क्षत्रिय सभा की ओर से परसोली हंसपुरम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में करौली शंकर महादेव को आमंत्रित किया गया था। संस्था के कार्यों को देखते हुए करौली शंकर महादेव ने क्षत्रिय महासभा के भवन निर्माण को 11 लाख देने की घोषणा की एवं परिसर में परशुराम की प्रतिमा लगाए जाने पर 5 लाख का चेक संगठन को दान दिया जिससे कि ब्राह्मण और  क्षत्रिय की एकता की मिसाल बन सके वही करौली शंकर महादेव ने समारोह में संदेश देते हुए बोले छमा करो और भूल जाओ का संदेश दिया कन्या भ्रूण हत्या नशामुक्ति महिला हिंसा  के खिलाफ आंदोलन चलाने को बल दिया। सभा में आए लोगो को संकल्प के माध्यम से स्वस्थ किया बच्चों से मोबाइल की लत को छुड़वाया व नशे के लती लोगो को देखते हीं देखते नशे से उनका मोह तोड़ दिया गया इस तरह की चिकित्सा देख लोग वहा उपस्थित लोगो को अपने वैदिक चिकित्सा पर भी विश्वास बढ़ा। वहा उपस्थित लोगो को करौली शंकर महादेव के द्वारा आशीर्वाद स्वरूप महाप्रसाद भी दिया गया। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षता पंकज तोमर किया। समारोह में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, लाल सिंह तोमर,रघुनंदन सिंह भदौरिया,भाजपा के महामंत्री शिवराम सिंह, विधायक अभिजीत सांगा, अविनाश सिंह चौहान, आरएन सिंह, उमेश तोमर, युग दधीचि के मनोज सेंगर, धर्मराज सिंह चौहान, एसडी सिंह परिहार, भूपेन्द्र चौहान, मुनीन्द्र चौहान सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे  आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×