कंडोम चढ़ा केला निगल गया शख्स..हालत हो गई खराब, फिर डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

दुनिया भर से ऐसे तमाम मामले सामने आ जाते हैं जब कई बार लोग गलती से कुछ खा लेते हैं और उनके पेट से उसे सर्जरी के द्वारा निकाला जाता है. कभी-कभी बच्चे भी गलती से ऐसा कर डालते हैं. लेकिन हाल ही में एक अमेरिकी शख्स ने तो हद पार कर दी. उसने गलती से ऐसा केला खा लिया जिस पर कंडोम चढ़ा हुआ था. इसके बाद उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी आंत ने जवाब दे दिया और डॉक्टरों ने उसकी जान किसी तरह बचाई.

सर्जरी के बाद तस्वीरें सामने आई हैं
दरअसल, यह घटना अमेरिका के एक शहर की है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को एक मेडिकल स्टडी के जरिए बताया गया है. इसमें शख्स की पहचान छिपाई गई है. हालांकि एक्सरे की तस्वीरें और सर्जरी के बाद निकालने के बाद की तस्वीरें जरूर सामने आई हैं. डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में भी इन तस्वीरों का जिक्र करते हुए बताया है कि कैसे डॉक्टरों ने इस मामले को हैंडल किया है.

कंडोम चढ़ा हुआ केला निगल लिया!
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय इस शख्‍स ने यह कारनामा गुस्से की वजह से किया है. शख्स को गुस्‍सा किस बात पर आया यह नहीं बताया गया लेकिन उसने कंडोम चढ़ा हुआ केला निगल लिया. इसके कुछ ही पल बाद उसके पेट में भयानक दर्द होने लगा और उल्‍ट‍ियां होने लगीं. वह कुछ भी खा पी नहीं पा रहा था. यहां तक क‍ि पानी पीना भी उसके लिए मुश्किल हो रहा था.

उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्‍टरों ने जब एक्सरे किया तो उसकी आंत के पास कंडोम में लिपटा केला दिखा. यह आंत का रास्‍ता रोक रहा था और उसे काफी नुकसान पहुंचा चुका था. करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उसे निकाल दिया गया. तीन दिन बाद उस शख्स को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×