
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपने हिंदू दोस्त के साथ बाइक पर जा रही मुस्लिम लड़की को बीच सड़क पर रोककर एक लड़का उससे बदसलूकी करता नजर आ रहा है. युवती उन लड़कों से लगातार कहती है कि जिस लड़के के साथ बाइक पर बैठकर वह जा रही है, वह न सिर्फ उसका दोस्त है बल्कि भाई भी है. लेकिन फिर भी वे नहीं माने.
पिता से करानी पड़ी बात
Moradabad,UP
Once again islamists harassed a burqa clad woman & recorded video despite her objection for being with Hindu friend.@moradabadpolice these extremists should be behind the bar asap.@Uppolice pic.twitter.com/3luwKdOPhB
— HARASSMENT (@warriorbeast73) June 10, 2023
एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने लड़की से कहा कि हम मर गए क्या उसे सैय्यां और हमको भैया. अब इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
क्या है वीडियो में?
दरअसल इस वीडियो में पीछा करने वाला लड़का मुस्लिम युवती से कहता है कि आज के टाइम में क्या चल रहा है, तुम्हें पता है. मुस्लिम लड़कियां तुम लोगों के कारण बदनाम हो रही है. किसी मुसलमान को भी तो भैया ना सकती हो. इस पर युवती उसको सफाई देती है लेकिन वह एक नहीं सुनता. बाइक पर बैठा लड़का भी अपनी तरफ से सफाई देता है. उसने यहां तक कहा कि इस लड़की के घरवाले उसको अच्छे से जानते हैं. इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
लड़की की शिकायत के बाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि वीडियो बनाने वाले लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सड़क पर यूं किसी का वीडियो बना लेना अपराध है.